निपाह वायरस के लक्षण
- निपाह वायरस encephalitis से जुड़ा हुआ है। जिसके कारण आपके ये समस्याएं हो सकती है।
- यह सभी लक्षण 24-28 घंटे में नजर आने लगते है। कई रोगियों को सांस लेने में भी समस्या होती है।
- ब्रेन में सूजन
- बुखार
- सिरदर्द
- मानसिक भ्रम
- कोमा ये सब होने के बाद व्यक्ति की मौत हो जाती है।
ऐसे करें बचाव
- इस बीमारी से बचने के लिए फलों, खासकर खजूर खाने से बचना चाहिए।
- पेड़ से गिरे फलों को नहीं खाना चाहिए।
- बीमार सुअर और दूसरे जानवरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
- संक्रमित व्यक्ति से दूरा बनाएं रखें।