Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. अब भोपाल में भी 'निपाह वायरस' को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

अब भोपाल में भी 'निपाह वायरस' को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाकायदा एडवायजरी जारी कर सभी जिला प्रशासन के साथ-साथ अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के लिए कह दिया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 28, 2018 10:42 IST
Bhopal Nipah virus
Bhopal Nipah virus

भोपाल की शान कहे जाने वाले बड़े तालाब पर उड़ते इन चमगादड़ों के देख आज से पहले कभी किसी को भी डर नही लगता था। लेकिन केरल में फैले जानलेवा निपाह वायरस ने भोपाल वासियों के साथ ही सरकार को भी परेशान कर दिया है।

अब तक भोपाल के लोग इन चमगादड़ों को देखने के लिए बड़े तालाब के पास पहुंचते रहे हैं, लेकिन अब इन उड़ते परिंदों से लोगों को खौफ होने लगा है। खौफ की वजह है इन चमगादड़ों से फैल रहे जानलेवा निपाह वायरस। जिसकी वजह से केरल में अब तक 13 लोगों की जान चली गई है।

यही वजह है कि मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाकायदा एडवायजरी जारी कर सभी जिला प्रशासन के साथ-साथ अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के लिए कह दिया है।

असल में मध्य प्रदेश सरकार की परेशानी की वजह 23 मई को हिमाचल के सिरमौर जिले में चमगादड़ों की मौत भी है हालांकि मृत पाए गए चमगादड़ों में निपाह वायरस के होने की बात पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने जांच के बाद खारिज कर दी है।

संस्थान ने कहा कि चमगादड़ों की मौत किसी और वजह से हुई लेकिन सरकार भोपाल में बड़ी संख्यां में चमगादड़ों की मौजूदगी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। दरअसल निपाह वायरस के फैलने की वजह चमगादड़ों को ही माना जाता रहा है। जिसके कारण लोग दहशत में है।

इस खतरनाक वायरस को लेकर फिलहाल खुलासा ये हुआ है कि इस वायरस के फैलने की वजह चमगादड़ नहीं है हालांकि विशेषज्ञ इसकी जानकारी जुटा रहे हैं कि आखिर ये रोग किस वजह से इतनी तेजी से केरल और देश के दूसरे राज्यों में फैल रहा है।

अब फल खाने वाले चमगादड़ के खून के नमूनों की जांच हो रही है। पुणे प्रयोगशाला के विशेषज्ञों की एक टीम भी कोझिकोड पहुंच गई है, जो चमगादड़ों के खून के नमूने ले रही है। आपको बता दें इस वायरस से होने वाली बीमारी के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और उल्टियां शामिल है। कुछ लोग मिर्गी के भी शिकार हो रहे हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement