ले सकते है इस उम्र के लोग
इम्यूसिन वैक्सीन व्यक्ति के लिए दो तरह से लाभ देने में अच्छा साबित हुई। इस वैक्सीन को हर उम्र के लोग आसानी से ले सकते है। यह उनकी इम्यूनिटी सिस्टम के अनुसार ही काम करता है। ये ट्रीटमेंट उन लोगों पर आजमाया गया है जिन्हें कई तरह का मायलोमा कैंसर (एक तरह का ब्लड कैंसर) था. इस वैक्सीन को बाकी के कैंसर पर भी ट्राई किया जाएगा जो मक1 प्रोटीन रिलीज करते हैं।
इन बीमारियों की वैक्सीन बनाने की जा रही है जद्दोजद
आज से करीब छह से सात साल बाद इस ट्रीटमेंट के मार्केट में आने की चर्चा है। ये वैक्सहिट टेकनॉलजी से तैयार की गई वैक्सीन है। इतना ही नहीं शोधकर्ता अन्य गंभीर बीमारी जैसे कि एड्स, मलेरिया और ट्यूबरक्लॉसिस जैसी बीमारियों के लिए वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।