Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. दिल्ली में जहरीली हवा का कहर बरकरार, शुक्रवार तक दोगुना हो सकता है प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर बरकरार, शुक्रवार तक दोगुना हो सकता है प्रदूषण का स्तर

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और साथ ही इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. इसी पर आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शुक्रवार तक प्रदूषण का स्तर पहले से भी ज्यादा बढ़ सकता है।

Edited by: IANS
Updated on: November 10, 2017 9:56 IST
New Delhi Smog- India TV Hindi
New Delhi Smog

नई दिल्ली: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर थमने का नाम नही ले रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और साथ ही इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. और अगर ऐसा ही रहा तो इस शुक्रवार तक प्रदूषण का स्तर पहले से भी ज्यादा बढ़ सकता है। राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक, पीएम 2.5 की सुरक्षित सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिकमीटर और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार 25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है।

प्रदूषण स्तर पीएम 2.5 और पीएम10 की रेंज में आने वाले क्षेत्रों में सफर के सभी 10 निगरानी केंद्रों धीरपुर, पीतमपुरा और उत्तरी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय (नार्थ कैम्पस), मध्य दिल्ली में पूसा व लोधी रोड, दक्षिणी दिल्ली में आया नगर और मथुरा रोड, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, उत्तर प्रदेश में नोएडा और हरियाणा में गुरुग्राम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर और बढ़ने का अंदेशा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अपने आंकड़ों में दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक को 491 यूनिट के करीब (गंभीर स्तर से ज्यादा) दर्शाया, जबकि औसत प्रदूषण स्तर पीएम2.5 वाले 13 सक्रिय निगरानी केंद्रों ने सुबह 10 बजे तक प्रदूषण का स्तर 490 यूनिट दर्ज किया।

राजधानी में प्रदूषण का प्रभाव हर किसी पर पड़ेगा, इसलिए लोगों को सभी बाहरी गतिविधियों से दूर रहने और सीने में दर्द होने, असामान्य खांसी होने और सांस लेने में दिक्कत होने पर चिकित्सक से सलाह लेने का सुझाव दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement