Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. बेड में जाने से पहले करें इस चीज का सेवन और एक सप्ताह में करें 7 किलो वजन कम

बेड में जाने से पहले करें इस चीज का सेवन और एक सप्ताह में करें 7 किलो वजन कम

आप भी कई तरह के दवाईयां और उपाय अपनाकर परेशान हो गए है। वजन जस का तस है तो घबराने की जरुरत नहीं है। हम आपके लिए लेकर आएं है एक ऐसा ड्रिंक जिसका सेवन कर सिर्फ एक सप्ताह में 7 किलो अपना वजन कम कर सकते है। जानिए इस Fat Cutter Drink के बारें में।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : April 18, 2018 16:25 IST
Natural way to lose 7 Kgs in 7 Days in hindi
 
Natural way to lose 7 Kgs in 7 Days in hindi  

हेल्थ डेस्क: मोटापा कम करने के लिए हम क्या नहीं करते है। योग, डाइट, एक्सरसाइज का सहारा लेते है, लेकिन इससे इतनी जल्दी फर्क न मिलने के कारण कई लोग जल्द ही हताश हो जाते है। मोटापा केवल आपकी पर्सनैलिटी में ही फर्क नहीं डालता है बल्कि आपके शरीर को कई बीमारियों का घर बना देता है।

आप भी कई तरह के दवाईयां और उपाय अपनाकर परेशान हो गए है। वजन जस का तस है तो घबराने की जरुरत नहीं है। हम आपके लिए लेकर आएं है एक ऐसा ड्रिंक जिसका सेवन कर सिर्फ एक सप्ताह में 7 किलो अपना वजन कम कर सकते है। जानिए इस Fat Cutter Drink के बारें में।

आपको चाहिए

  • 3 तुलसी की पत्तियां
  • एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 1 चम्मच गुलाब की सुखी पत्तियां
  • डेढ़ गिलास पानी
  • आधा चम्मच शहद(अगर डायबिटीज न हो तो)

ऐसे बनाएं

  • सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर उसमें तुलसी और दालचीनी पाउडर डालें और इसे 2 मिनट पकने दें।
  • फिर इसमें गुलाब की पत्तियां डालकर उबालें और 2 मिनट बाद पकने के बाद गैस बंद कर दें।
  • अब इसे गिलास में छान लें। इसके बाद इसमें शहद मिलाएं। रोजाना सोने से पहले इसका सेवन करें।

गुलाब की पत्तियां

इसमें laxative and diuretic गुण पाएं जाते है। जो कि पेट और पूरे शरीर से डिटॉक्स को निकाल देता है। इसके साथ ही पाचन तंत्र को फिट कर मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देते है। जो कि मोटापा कम करने में काफी मदद करता है।

शहद
यह ब्लड शुगर और इंसुलिन को कंट्रोल करता है। जिसके कारण शरीर से भरपूर मात्रा में अधिक अधिक मात्रा में फैट हटाने वाली एनर्जी बनती है।

दालचीनी पाउडर
इसमें भरपूर मात्रा में antimicrobial और anti-parasitic गुण पाएं जाते है। जो कि कोलेस्ट्राल और ब्लग शुगर को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही यह मेटाबॉल्जिम को बढ़ाता है। जो कि फैट को आसानी से कम करता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement