हेल्थ डेस्क: मशहूर लेखिका शोभा डे जो कि हमेशा विवादास्पद बयान देने के कारण सुर्ख़ियों में रहती है। हाल में ही शोभा डे ने मुम्बई पुलिस पर तंज कसा और ट्विटर पर पुलिस वाले की फोटो के साथ लिखा ''हेवी पुलिस बदोबस्त इन मुम्बई टुडे'' वह पुलिस अधिकारी महाराष्ट्र पुलिस का ना होकर एमपी पुलिस के इस्पेक्टर निकले। शोभा डे के एक ट्वीट ने इस पुलिस वाले की जिंदगी बदल दी।
ये भी पढ़े
- सावधान! असमय सफेद हो रहे बाल दे रहे हैं इस बीमारी का संकेत
- किडनी को फेल होने से बचाना है, तो ध्यान रखें 8 जरुरी बातें
- इन आसान तरीकों से भूमि पेडनेकर ने घटाया 85 किलो अपना वजन
- जानिए, आखिर क्या है एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के हॉटनेस और फिटनेस का राज़
180 किलो के के मध्यप्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत ने नीमच पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है। मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में टीआई जोगावत की 2 मार्च को बेरियाट्रिक सर्जरी हुई थी। जिसके बाद 8 मार्च को वह वापस नीमच लौटे थे। इस समसय वह घर में आराम कर रहे है
जोगावत ने बताया कि 31 मार्च को मेरा वजन 165 किलो था। मुझे उम्मीद है कि पिछले 11 दिनों में भी मेरा वजन 2-3 किलो कम हुआ होगा। सालभर में 82 किलों वजन कम हो जाएगा।
आपको बता दें कि शोभा डे ने जोगावत का एक फोटो ट्वीट करके उनका मजाक उड़ाया था। उसके बाद मुंबई के बैरिएट्रिक सर्जन डॉ मुफ्फज़ल लकड़वाला ने उनकी मुफ्त बैरिएट्रिक सर्जरी करने की पेशकश की थी। ज्यादा वजन के कारण जोगावत को चलने-फिरने के साथ ही उच्च रक्तचाप, अनिद्रा और डायबिटीज सहित कई और बीमारियां भी हो गई थीं। इससे उनका नियमित जीवन प्रभावित हो रहा था।
इसके बाद जोगवत ने अपना वजन कम करके शोभा डे को करारा जवाब दे दिया। जिससे उनकी अब बोलती बंद हो गई। इसके बाद एक न्यूज पेपर में छपी खबर की फोटो के साथ शोभा डे ने ट्वीट किया कि " दौलतराम जोगावत ने बहुत ही सकारात्मक और आर्श्चचकित करने वाला प्रतिक्रिया दी है। सल्यूट...भगवान उन्हें आर्शीवाद दे।''
अगली स्लाइड में पढ़े कैसे जोगावत ने घटाया वजन