हेल्थ डेस्क: स्वस्थ जीवनशैली अपनाने वाली माताओं के बच्चों में मोटापा होने का खतरा कम होता है। द बीएमजे में प्रकाशित शोध से पता चलता है कि जिन माताओं का वजन संतुलित होता है, जो नियमित कसरत करती हैं, धूम्रपान नहीं करतीं, पौष्टिक भोजन करती हैं और बहुत कम शराब पीती हैं, उनके बच्चों में मोटापा का खतरा काफी कम होता है।
शोधकर्ताओं में अमेरिका के हावर्ड टी एच चान पब्लिक हेल्थ स्कूल के शोधकर्ता भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि अगर माता और बच्चे दोनों स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं तो इससे बचपन में भी मोटापा का खतरा कम हो जाता है।
बचपन में मोटापा होने से वयस्क होने पर कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जिसमें मधुमेह और कार्डियोवासकुलर बीमारी के साथ ही असमय मौत का खतरा भी शामिल है।
शोधकर्ताओं ने अमेरिका के दो शहरों में नौ से 14 वर्ष के 24289 बच्चों के चिकित्सा इतिहास और जीवनशैली की विशिष्टताओं पर अध्ययन किया। इन बच्चों का जन्म 16945 महिलाओं से हुआ था