Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. मेनोपॉज के बाद महिलाओं को इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, इन बातों का रखें ख्याल

मेनोपॉज के बाद महिलाओं को इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, इन बातों का रखें ख्याल

हर तीन में से एक वयस्क महिला को हृदय संबंधी कोई न कोई रोग होता है। खासकर रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के बाद हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है। महिलाओं में मेनोपॉज के 10 साल बाद दिल का दौरा पड़ने के मामलों में वृद्धि देखी जाती है। यह बात एक शोध में सामने आई है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 16, 2018 13:20 IST

मेनोपॉज

मेनोपॉज

रजोनिवृत्ति की स्थिति में महिलाओं के लिए एचसीएफआई के टिप्स:

सप्ताह के ज्यादातर दिनों में कम से कम 30 मिनट के लिए मध्यम तीव्रता वाली शारीरिक गतिविधि और वजन संतुलन के लिए 60 से 90 मिनट की गतिविधि जरूरी है।

धूम्रपान से बचें और सुबह-शाम किसी बाग में टहलें।
नियमित व्यायाम करें, ताकि कमर का साइज 30 इंच से कम रहे। 
दिल के अनुकूल आहार लें। आहार में ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल करें।
रक्त शर्करा, खराब एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप (बीपी) को नियंत्रण में रखें।
65 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं, डॉक्टर से परामर्श लेकर प्रतिदिन एस्पिरिन ले सकती हैं। 
धूम्रपान करने वाली महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियां लेने से बचना चाहिए।
अगर किसी कारण अवसाद से ग्रस्त हैं, तो उसका इलाज करवाएं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement