गले में सूजन आना और एक गोल उभार दिखाई देना
गले में लगातार खराश बने रहना या कान के एक साइड में दर्द होना।
अक्सर मुंह या होठों का सुन्न हो जाना।
नाक या नकसीर का ब्लॉक होना।
मरीज के जबड़ों के ऊपरी हिस्से में दर्द होना
किसी आवाज को सुनने में परेशानी होना या कान में सनसनाहट होना।
किसी चीज को चबाने और निगलने में परेशानी होना।
फोड़े के होने पर कई हफ्तों तक ठीक न होना।