इन लोगों को होती है ये बीमारी
मोटर न्यूट्रान बीमारी मुख्य रुप से 60 से 70 साल में होती है, लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है।
ऐसे पहचाने
- शुरुआती लक्षणों में आप ब्लड टेस्ट कराकर इस बीमारी के बारें में जान सकते है।
- ब्लड टेस्ट
- लम्पर पंक्चर जिसमें रीढ़ की हड्डी में सुई डालकर फ्लूड लिया जाता है
- रीढ़ की हड्डी और दिमाग का स्कैन करना।
ऐसे करें इसका प्रभाव कम
- इसमें किसी स्पेशलिस्ट का जरुरत होती है। जिससे वह ऑक्यूपेशनल थेरेपी अपनाते है। जिससे रोजमर्या के काम करने पर आसानी हो।
- स्पीच थेरेपी
- फिजियोथेरेपी और दूसरी एक्सरसाइज
- रिलुज़ोल नामक दवा का सेवन कर इस बीमारी की रफ्तार कम कर सकते है।