क्या हैं लक्षण
कई बार बच्चे सिक्का, ठोस चीजें, पैन के ढक्कन, खाने के बड़े टुकड़े निगल जाते हैं। ये चीजें आहार नली में फंस जाती है, जिसके चलते सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। इसकी वजह से गले में दर्द, मुंह से लगातार लार निकलना, सांस लेने में तकलीफ, आवाज लड़खड़ाना, लगातार खांसी होना, घबराहट जैसी स्थिति पैदा हो जाती है।
क्या करें
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक गया है तो बिना देर किए फौरन अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से संपर्क करें, जहां डॉक्टर एक्सरे के जरिए आहार नली में फंसी चीज का पता लगाकर ब्रोंकोस्कोपी के जरिए फंसी चीज को निकालकर बच्चे की जान बचा लेते है। कई स्थिति में इसोफेगोस्कोपी की मदद से बच्चे के गले में फंसी चीज को निकाला जाता है।