हेल्थ डेस्क: माना जाता है कि ज्यादा पानी पीना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। अधिक मात्रा में पानी पीने से कई गंभीर बीमारियों से भी निजात मिल जाती है। लेकिन एक शोध सामने आया जिसमें ये बात आई कि ज्यादा पानी पीना भी हमारी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े- अगर आप 30 साल के बाद बेबी का प्लान कर रहे है, तो हो जाए सावधान
शोधकर्ताओं के मुताबिक अधिक पानी पीने से 'वाटर इनटॉक्सिकेशन' का खतरा हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्थित मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि ज्यादा पानी पीने से मानव शरीर में तरल पदार्थो का नियंत्रण करने वाली प्रणाली काम करना बंद कर सकती है।
निष्कर्ष के मुताबिक, शरीर में जल की अधिकता से वाटर इनटॉक्सिकेशन या हाइपोनेट्रेमिया हो सकता है। इस स्थिति में रक्त में सोडियम की मात्रा कम हो सकती है। ऐसे हालात में व्यक्ति अत्यधिक थकावट, मिचली से लेकर बेहोशी के साथ ही कोमा का शिकार हो सकता है।
अध्ययन में खुलासा हुआ कि ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थो के सेवन से दिमाग 'स्वालोइंग इनहिबिशन' को सक्रिय करता है।
मोनाश यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर माइकल फेरेल ने कहा, "अगर हम शरीर को उसकी मांग के मुताबिक ही चीजें उपलब्ध कराएं, तो सब ठीक है। इसलिए प्यास से अधिक पानी न पीएं।"
यह अध्ययन 'प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल अकादमी ऑफ साइंस' में ऑनलाइन प्रकाशित हुआ है।