आंखों के लिए अच्छा
कान में छेद करवाना आपकी दृष्टि में सुधार करने में मदद करता है। एक्यूपंक्चर के अनुसार, कान के बीच के केंद्रीय बिंदु का संबंध आंखों की रोशनी से होता है। एक्यूपंक्चर में इसी जोड़ पर दबाव डाला जाता है, जिससे आंखों की रोशनी सही रहती है।
मानसिक क्षमता को बढाएं
वैज्ञानिक कारणों के अनुसार माना जाता है कि कान छिदवाने से ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन सही प्रकार से होता है। जिसके कारण आपका दिमाग तेजी से काम करता है। साथ ही उसे तेज करने का काम करता है। इसी कारण पहले जमाने की बात करें तो गुरुकुल में जाने वाले बालक कान छिदवाते थे जिससे कि उनका दिमाग तेजी से काम करें।
ये भी पढ़े-