वही दूसरी ओर इसे अगर आपने अपनी स्किन में लगा लिया है, तो इससे आपकी स्किन में रेशेज, एक्जिमा आजि हो सकते है।
एलोवेरा से निकलने वाला लेटेक्स से गर्भपात जैसा समस्या भी उपन्न हो जाती है। ये बात मैरीलैंड मेडीकल सेंटर यूनिवर्सिटी में किए गए एक शोध में सामने आ चुकी है।
लेटेक्स बर्थ डिफेक्ट का भी कारण बनता है। इससे बचने के लिए बर्थफीडिंग में एलोवेरा का इस्तेमाल न करें।
ऐसे बचे लेटेक्स से
अगर आप खाने या फिर स्किन में इसे लगाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है, तो इसके लिए एलोवेरा को तोड़ थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जिससे कि ये पीले रंग का पदार्थ निकल जाएगा। जिससे आप आसानी से इसके सेवन करने से होने वाली गंभीर बीमारी से बच सकते है।