- कई बार आप कई चीजे भूल जाते है यानी कि आपको याददाश्त कमजोर होने की बीमारी है। इसके साथ ही आपका ध्यान एक चीज में न लगना। हमेशा ध्यान भटकते रहना।
- जब भी आप सुबह उठते है, तो सिर में तेज दर्द होना। इसके साथ ही अजीब सा मन होना आदि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण है।
- ब्रेन ट्यूमर होने की स्थिति में शरीर पर से दिमाग का कंट्रोल हटने लगता है, जिससे शरीर में अचानक किसी भी तरह की संवेदना महसूस न होना भी ट्यूमर हो सकता है।
- अचानक मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना। जैसे कि आपका शरीर, हाथ-पैर फड़क रहे हो।
- अचानक से बेहोशी आने लगना आदि ब्रेन ट्यूमर के ही संकेत है।
- अगर आपको इसमें से कोई भी लक्षण मिलते है, तो तुरंत डॉक्टर से मिले। अगर आपने देर की, तो आपकी जान में बन सकती है।