Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. अजवायन: भूख को बढ़ाती है, पाचन करती है दुरुस्त, जानिए खास बातें

अजवायन: भूख को बढ़ाती है, पाचन करती है दुरुस्त, जानिए खास बातें

अजवायन का सेवन तो आपने किया ही होगा,मसालों में इसे बेहद खास माना जाता है और यह बेहद गुणकारी होती है।

India TV News Desk
Updated on: April 18, 2016 11:52 IST
parsley- India TV Hindi
parsley

नई दिल्ली: अजवायन का सेवन तो आपने किया ही होगा,मसालों में इसे बेहद खास माना जाता है और यह बेहद गुणकारी होती है। वैसे तो यह दो प्रकार की होती है पहली देसी भूरी और खुश्‍क और दूसरी खुरासनी सफेद और ठंडी ।

देसी अजवायन आखिर क्‍यों मानी जाती है खास

1. देसी अजवायन से जलोदर रोग ठीक हो जाते हैं। सबसे खास बात इसके प्रयोग से छोटी पथरी भी ठीक हो जाती है।

2. देसी अजवायन का सेवन करने से भोजन का पाचन अच्‍छा होता है और यह भूख को बढ़ाने वाली होती है।

कान का दर्द और फुंसी ठीक करती है
5 ग्राम अजवायन को 50 ग्राम तिल के तेल में पका छानकर गुनगुने को कान में डालकर खाने से खान का दर्द और फुंसी ठीक हो जाती है।

काली खांसी में है मददगार
1. अजवायन 10 ग्राम,नमक 3 ग्राम पीसकर शहद में मिलाकर खाने से काली खांसी भी ठीक हो जाती है।
2. जिगर,तिल्‍ली और आंत की सूजन ठीक करने में करती है मदद।
3. 5 ग्राम अजवायन को 50 ग्राम पानी में रात को भिगोकर प्रात:मसल छानकर पूरे एक सप्‍ताह अगर तक पिया जाए तो जिगर,तिल्‍ली और आंत की सूजन भी ठीक हो जाती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement