Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. कही आप की भी केक पर लगी कैंडल मुंह से फूंक कर बुझाने की आदत तो नहीं

कही आप की भी केक पर लगी कैंडल मुंह से फूंक कर बुझाने की आदत तो नहीं

क्लेम्सन यूनिवर्सिटी में एक अध्ययन हुआ । जिसके अनुसार जब हम केक पर लगी मोमबत्त‍ियों को फूंककर बुझाते हैं तो हमारे मुंह के बैक्टीरिया केक पर आ जाते हैं। जिसे खाने से आपकी सेहत के लिए और दूसरों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकते है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : July 01, 2016 19:10 IST
birthday candle
birthday candle

हेल्थ डेस्क: मौका किसी भी तरह का हो। वो चाहे आपकी बर्थ डे पार्टी हो या फिर मैरिज इनवर्सिरी। कहा जाता है कि जब तक केक न हो। तब तक सेलीब्रेशन पूरा नहीं लगता, केक में कैंडल लगाकर उसे फूंकना तो एक परंपरा बन गई है। इसके बिना तो समझों सब बेकार है।

ये भी पढ़े-

यह परंपरा आज से नहीं हम अपने बचपन से देखते चले आ रहे है, लेकिन आप जानते है जिस कैंडल को आप मुंह से फूंक कर बंद करते हैं। वह हमारी सेहत के लिए कितना खतरनाक हैं।

क्लेम्सन यूनिवर्सिटी में एक अध्ययन हुआ । जिसके अनुसार जब हम केक पर लगी मोमबत्त‍ियों को फूंककर बुझाते हैं तो हमारे मुंह के बैक्टीरिया केक पर आ जाते हैं। जिसे खाने से आपकी सेहत के लिए और दूसरों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकते है। इसलिए जब भी अगली बार ऐसा करें तो मुंह से फूंककर बुझाने से बचे। जिससे आपके साथ-साथ कोई दूसरा व्यक्ति भी बीमार न हो।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement