हेल्थ डेस्क: मौका किसी भी तरह का हो। वो चाहे आपकी बर्थ डे पार्टी हो या फिर मैरिज इनवर्सिरी। कहा जाता है कि जब तक केक न हो। तब तक सेलीब्रेशन पूरा नहीं लगता, केक में कैंडल लगाकर उसे फूंकना तो एक परंपरा बन गई है। इसके बिना तो समझों सब बेकार है।
ये भी पढ़े-
- सावधान! कहीं आप अंधेरे में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल तो नहीं करते
- डॉक्टर से कभी न बोले ये 5 झूठ, हो सकता हैं खतरनाक
- अगर आप है डायबिटीज के मरीज, तो रमजान में ध्यान रखें ये बातें
- ये 10 लक्षण हैं कैंसर के, पुरुष न करें इग्नोर
यह परंपरा आज से नहीं हम अपने बचपन से देखते चले आ रहे है, लेकिन आप जानते है जिस कैंडल को आप मुंह से फूंक कर बंद करते हैं। वह हमारी सेहत के लिए कितना खतरनाक हैं।
क्लेम्सन यूनिवर्सिटी में एक अध्ययन हुआ । जिसके अनुसार जब हम केक पर लगी मोमबत्तियों को फूंककर बुझाते हैं तो हमारे मुंह के बैक्टीरिया केक पर आ जाते हैं। जिसे खाने से आपकी सेहत के लिए और दूसरों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकते है। इसलिए जब भी अगली बार ऐसा करें तो मुंह से फूंककर बुझाने से बचे। जिससे आपके साथ-साथ कोई दूसरा व्यक्ति भी बीमार न हो।