Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. क्या सोते-सोते टूट जाती है आपकी नींद, तो है इस खतरनाक बीमारी का संकेत

क्या सोते-सोते टूट जाती है आपकी नींद, तो है इस खतरनाक बीमारी का संकेत

चीन की एक पद्धति के अनुसार अगर आपकी नींद टूटे, तो उस वक्त आरके शरीर में किसी हिस्से मे खराब होने का संकेत है। जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपकी जान में बन सकती है। जानिए किस समय नींद न आने का क्या कारण है।

India TV Lifestyle Desk
Published on: May 05, 2017 9:26 IST
awake mid night- India TV Hindi
awake mid night

हेल्थ डेस्थ: कोई कितनी भी नींद में में है और आधी रात को अचानक आपकी आंख खुल जाएं। तो हमें लगता है कि यह लाइट, टीवी, किसी हलचल के कारण आपकी आंख खुली है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह एक भयानक बीमारी की और संकेत है।

ये भी पढ़े

चीन की एक पद्धति के अनुसार अगर आपकी नींद टूटे, तो उस वक्त आरके शरीर में किसी हिस्से मे खराब होने का संकेत है। जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपकी जान में बन सकती है। जानिए किस समय नींद न आने का क्या कारण है।

रात 9 बजे से 11 बज़े के बीच नींद का न आना

अधिकतर लोग इस टाइम सोने के लिए जाते है, लेकिन बिस्तर में जाते ही नींद गायब हो जाती है। इसका ये कारण है कि आपको दिन की समस्याओं ने अभी भी परेशान किया हुआ है। आपका दिमाग अब भी उन बातों को नहीं भूल पाया है। जो कि अनिद्रा की शुरुआत हो सकती है। इसका सबसे अच्छा इलाज है कि आप सोने से पहले कुछ देर ध्यान लगाएं और फिर बिस्तर पर जाएं।

रात 11 से 1 बजे के बीच खुले आपकी आंख
अगर आपकी टाइन के बीच नींद खुल जाती है, तो आपने किसी अपने के बारें में सोच कर परेशान है। या फिर अक्सर उन दोनों की आंख इस टाइम खुलती है, जो लोग  प्यार में नाकाम हो चुके हो। इसका एक ही इलाज है कि आप रिश्ते को लेकर एक-दूसरे की कमी को निकलना छोड़े। इससे अच्छा है कि आप सब भूल जाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े कि और समय के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement