हरा रंग
हरा रंग बनाने के लिए गुलमोहर की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए इन्हें सुखाकर महीन पीस लें। इससे आपका हरा रंग बनकर तैयार हो गया। िसके अलावा आप पालक, धनिया और पुदीने की पत्तियों का पेस्ट पानी में घोलकर छान लें और इसका गीला हरा रंग के रुप में इस्तेमाल करें।
पीला रंग
सुखा पीला रंग बनाने के लिए दो चम्मच हल्दी में चाहे तो बेसन मिला लें। अगर होली में यह बच जाए तो इसे आप उबटन की तरह इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप चाहती है कि पीला रंग थोड़ा कम लगे तो इसके लिए इसमें पाउडर मिला लें। जो आपकी स्किन को नुकसान की जगह फायदा पहुचाएगा।
इसके अलावा आप अमलतास, गेंदा और पीले सेवंती के फूलों की पंखुड़ियों को छांव में सुखाकर महीन पीस कर छान लें। या फिर गेंदे के फूलों को दो लीटर पानी में मिलाकर उबालें और रात भर भीगने दें। सुबह तक पीला रंग बनकर तैयार हो जाएगा।
नीला रंग
इसके लिए आप जकरंदा और जासवंती के फूलों की पंखुड़ियों को छांव में सुखाकर बारीक पीस लें। इनसे आप सूखा चमकीला नीला रंग बना सकते हैं। जकरंदा और जासवंती को ही बारीक पीस लें और अनुमान से पानी लेकर उसमें मिला कर रात भीगो दें, सुबह हल्का उबाल लें। इससे बहुत सुंदर नीला रंग तैयार होता है।
ये भी पढ़ें- Holi Special: ऐसें रखें आपनी स्किन और बालों का ख्याल