हेल्थ डेस्क: आजकल के समय में हर कोई अपने काम में इतना बिजी हो जाता है कि परिवार के लिए क्या खुद के लिए भी समय नहीं दे पाता है। भागदौड़ भरी लाइफ में गिरना-उठना तो लगा ही रहता है। छोटी-मोटी चोटों को कोई ध्यान नहीं देता है, लेकिन कब ये चोटे बड़ा रुप ले ले आपको पता ही नहीं चलता है।
काम करते वक्त या अंदर बाहर जाते वक्त शरीर में गुम चोट लगना, मोच आना या अन्य तरह की चोट लगना आम बात है। गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में यह चोटें काफी समस्या देते है। कई बार ऐसे निशान हमारे शरीर में लग जाते है। जो लाइफभर के लिए अपने निशान छोड़े देते है। जो कि तब बहुत ही भद्दे नजर आते है।
अगर आपकी बॉडी में भी ऐसा कोई निशान है, जो कि बहुत ही पुराना है तो उसे इस घरेलू उपाय द्वारा आसानी से सिर्फ 2 दिन में निजात पा सकते है। जानिए इस घरेलू उपाय के बारें में।
ऐसे बनाएं इस पेस्ट को
नीम के पत्ते, गाय का देसी घी का इस्तेमाल कर सिर्फ 2 दिन में इस समस्या से निजात पा सकते है। जानिए इसे बनाने की विधि के बारें में। इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे 50 ग्राम नीम की पत्ती और आधा किलो गाय का घी लेकर दोनों को एक साथ पैन में डालकर अच्छी तरह से पका लें। जब नीम के पत्ते बिल्कुल काले हो जाएं, तो गैस बंद कर लें और अच्छी तरह मिक्स करें। जब यह ठंडा हो जाएं, तो इसे पुराने से पुराने घाव पर लगाएं। इसके बाद इसे पेस्ट को धोने के लिए नीम का पानी यूज करें। इससे आपको दोगुना लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े: