हेल्थ डेस्क: आजकल के दौर में लोग फैशन में तौर पर सिगरेट पीना शुरु करते है। लेकिन सिगरेट की लत एक बार लग जाती है तो यह आसानी से जाती नही है। इसे पीने से होने सेहत में होने वाले नुकसानों को देखते हुए सिगरेट छोड़ देना चाहिए। आप इस लत से छुटकारा भी पा सकते है, बस आपके पास थोडी सी इच्छी शक्ति होना चाहिए।
ये भी पढ़े-
- लगातार 5 दिन करें इस सीक्रेट ड्रिंक का सेवन और पाएं पेट की चर्बी से निजात
- वजन कम करने के लिए कर रहे हैं ग्रीन टी का सेवन, तो जान लें ये बातें
इस फैशन के कारण आप इसके ऐसे लती हो जाती है कि इसे घर में भी अधिक मात्रा में पीते है, लेकिन आप जानते है कि ये आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी फैमली के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है।
वह अपनी आदतो को तो नहीं छोड़ पाते लेकिन दूसरे की भी जान जोखिम में डाल देते है। अगर आप सोच रहे है कि ऐसा नहीं हो सकता है तो आगे कि खबर से आपको इस बात का विश्वास जरुर हो जाएगा कि आपकी फैमिली की सेहत के लिए कितना खतरनाक है।
धुएं से हो सकता है गुर्दा भी खराब
शरीर के अंदर धुंआ जाकर खून के प्रवाह को बुरी तरह से असर डालता है। जिसका सीधा असर गुर्दे में पडता है। जिसके कारण आपकी धमनियां कड़ी हो जाती है और रक्त वाहिकाएं भी संकुचित हो जाती हैं। जिससे गुर्दे के रक्त प्रवाह में रुकावट पैदा होती है जिससे उसके काम करने में बुरा प्रभाव पडता है।
मेनोपोज की समस्या
जो महिलाएं पैसिव स्मोकर हैं। ऐसी महिलाओं को मोनोपोज और बांझपन की समस्या हो सकती है। लेकिन सबसे पड़ी बात ये है कि जो लोग सिगरेट पीते है उनके संपर्क में आने से महिलाओं को मोनोपाज की समस्या हो जाती है। जोकि एक गंभीर बात है।
अगली स्लाइड में पढ़े और नुकसान के बारें में