हेल्थ डेस्क: आज हम सभी का लाइफस्टाइल इतना बिजी है की हम अपनी सेहत की तरफ ध्यान ही नही दे पाते जिसके कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है साथ ही मोटापे का भी, इस मोटापे से आधा दर्जन लोग पीड़ित है।
ये भी पढ़े-
- हींग के ये औषधीय गुण फायदे जान चौक जाएंगे आप
- शहद का ऐसे करें इस्तेमाल और पेट की चर्बी से पाएं छुटकारा
- लौकी के जूस में शहद मिलाकर पीने के हैं चौकाने वाले लाभ, जानिए
मोटापा होने के कई कारण होते है जिसमें पहले नम्बर पर है हमारा खान-पान हम किस तरह का खाना खा रहे है,दाल का तो आप सेवन करते होगें ये आप जानकर हैरान हो जाएंगे, कई शोधो से पता चला है की ये दाल हमारे वजन को भी घटाती है साथ ही हमें कई प्रोटीन और विटामिन देती है जो की हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक तीन चौथाई कप (130 ग्राम) सेम, मटर, राजमा, छोला या दाल रोजाना खाने से 6 हफ्तों में 340 ग्राम तक वजन कम किया जा सकता है। दाल के गई सारे गुणों को जानने के बावजूद कई लोग इसे कम खाते हैं या खाते भी हैं तो कम मात्रा में।
प्रमुख शोधकर्ता टोरंटो के सेंट माइकेल्स अस्पताल के रसेल डीसुजा का कहना है कि इसलिए हम सबको अपने आहार में दाल की मात्रा बढ़ाने की जरूरत है, खासतौर पर इसके वजन घटाने के गुणों को देखते हुए।
इस अध्ययन के तहत 940 प्रतिभागियों का विश्लेषण किया गया जिन्होंने दाल खाकर 6 हफ्तों में औसतन 340 ग्राम वजन घटाया। इस दौरान उन्होंने अपने खाने में दूसरी चीजों में कोई कटौती नहीं की बल्कि रोजाना के खाने में केवल एक बार दाल को शामिल किया।
यह शोध दाल के बारे में पूर्व में किए गए शोधों को ही आगे बढ़ाता है जिसमें यह जानकारी मिली थी कि दाल कम खाने से ही पेट भर जाता है, जिससे लोग कम खाना खाते हैं और इससे भी वजन घटता है। डीसुजा ने बताया कि हालांकि दाल खाने से घटने वाला वजन बेहद कम है। लेकिन अपने भोजन में दाल शामिल करने से फायदा ही है।