Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. फ्रिज से तुरंत निकालकर इन चीजों को कभी न खाएं, शरीर में हो सकती है इस तरह की दिक्कतें

फ्रिज से तुरंत निकालकर इन चीजों को कभी न खाएं, शरीर में हो सकती है इस तरह की दिक्कतें

आजकल के युवा बच्चों को जोड़ों में दर्द की शिकायत होती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शिकायत उनके गलत खानपान की वजह से होती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 15, 2018 7:29 IST
frize
frize

नई दिल्ली: आजकल के युवा बच्चों को जोड़ों में दर्द की शिकायत होती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शिकायत उनके गलत खानपान की वजह से होती है। तो ऐसे में आपको अपनी हेल्थ साथ ही बच्चों की हेल्थ की खास ख्याल रखने की जरूरत है। आजकल के छोटे-छोटे बच्चों को शरीर में दर्द होती है। इस दर्द की पीछे की वजह यह है।आजकल छोटी उम्र में ही युवा जोड़ों में दर्द की शिकायत करने लगते हैं। जिसकी वजह घर में मौजूद कुछ ऐसे फूड आइटम्स होते हैं जिनका सेवन ज्यादा करने पर हड्डियों का कैल्शियम खत्म होने लगता है। जिस तरह मजबूत मकान के लिए मजबूत नींव की जरूरत पड़ती है, ठीक वैसे ही स्वस्थ शरीर के लिए मजबूत हड्डियों की जरूरत होती है। लेकिन आपके खाने की कुछ चीजें आपकी हड्डियों को खोखला बना देती हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है वो खास चीजें। 

कोल्ड ड्रिंक्स 

कोल्ड ड्रिंक्स में कार्बन डाई ऑक्साइड और फॉस्फोरस पाया जाता है जो हड्डियों को खोखला बना देता है।

चॉकलेट 
अधिक मात्रा में खाया गया चॉकलेट भी हड्डियों को कमजोर कर सकता है। इसको खाने से शरीर में शुगर और ऑक्सलेट की मात्रा बढ़ जाती है जिससे कैल्शियम शरीर में अवशोषित नहीं हो पाता।

शराब 
शराब पीने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम होने लगती है। जो हड्डियों की कमजोरी का कारण बनती है।

नमक
ज्यादा मात्रा में नमक का इस्तेमाल करने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। दरअसल नमक में सोडियम होता है जो शरीर में जाने के बाद कैल्शियम को यूरीन के माध्यम से शरीर से बाहर निकाल देता है।

कॉफी
चाय और कॉफी का ज्यादा सेवन करने से भी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इसमें मौजूद कैफीन हड्डियों की सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement