Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. किडनी स्टोन के यह है शुरूआती लक्षण, इस तरह से करें बचाव

किडनी स्टोन के यह है शुरूआती लक्षण, इस तरह से करें बचाव

आपके किडनी में स्टोन है इसके शुरूआती लक्षण शरीर में दिखने लगते हैं। इसके लिए कुछ खास उपाय करने की जरूरत है। अगर आपके भी बॉडी में दिखे ऐसे कोई लक्षण तो समझ लीजिए आप किडनी स्टोन से ग्रसित हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 03, 2018 15:20 IST
kidney
kidney

हेल्थ डेस्क: आपके किडनी में स्टोन है इसके शुरूआती लक्षण शरीर में दिखने लगते हैं। इसके लिए कुछ खास उपाय करने की जरूरत है। अगर आपके भी बॉडी में दिखे ऐसे कोई लक्षण तो समझ लीजिए आप किडनी स्टोन से ग्रसित हैं।

गलत खान-पान व जरुरत से कम पानी पीना किडनी की पथरी का अहम कारण है। आमतौ र पर यह ये पथरियां मूत्र के रास्ते शरीर से बाहर निकाल दी जाती हैं। कई लोगों में पथरियां बनती हैं और बिना अधिक तकलीफ के निकल भी जाती हैं, लेकिन यदि पथरी बड़ी हो जाए तो मूत्रवाहिनी में अवरोध उत्पन्न कर देती है।

इस स्थिति में मूत्रांगो के आसपास असहनीय दर्द होता है। इस समस्या से बचने के लिए सबसे जरूरी होता है, इन संकेतों को पहचानना और समय से इसका उपचार कराना।

तो चलिये जानते हैं क्या हैं किडनी स्‍टोन के प्रारंभिक चेतावनी संकेत

किडनी स्‍टोन के शुरुआती लक्षण

गुर्दे की पथरी से पीठ या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो सकता है, जो कुछ मिनटो या घंटो तक बना रह सकता है। इसमें दर्द के साथ जी मिचलाने तथा उल्टी की शिकायत भी हो सकती है।

यदि मूत्र संबंधी प्रणाली के किसी भाग में संक्रमण है तो इसके लक्षणों में बुखार, कंपकंपी, पसीना आना, पेशाब आने के साथ-साथ दर्द होना आदि भी शामिल हो सकते हैं मूत्र में रक्त भी आ सकता है। चलिये विस्तार से जानें इसके संकेत।

यूरीन में ब्‍लड
किडनी स्‍टोन से पीड़ित लोगों का यूरीन अक्सर गुलाबी, लाल या भूरे रंग का आने लगता है। और स्टोन के बढ़ने से मूत्रमार्ग ब्लॉक हो जाता है, किडनी में पथरी वाले लोगों के मूत्र में रक्त के टिग्नेस आ सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement