वेंकटेश्वर हॉस्पिटल दिल्ली के ऑर्थोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आर. के. पांडे के मुताबिक, 'हाल के दिनों में ऐसे मरीज़ों की संख्या बढ़ी है, जो अकसर गर्दन या पीठ में दर्द होने की शिकायत करते हैं। इसकी वजह है, स्मार्ट फोन पर अत्यधिक समय बिताना। इस सिंड्रोम को टेक्स्ट नेक का नाम दिया गया है। टेक्स्ट नेक शब्द की उत्पत्ति यू.एस. किरोपैक्टर डॉ. डीन फिशरमैन ने सन 2008 में की थी, जब उन्होंने अपने एक मरीज़ को झुकी हुई अवस्था में मोबाइल पर काम करते देखा था।