Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. एनर्जी ड्रिंक पीने से हो सकती है यह गंभीर समस्या, जा सकती है जान

एनर्जी ड्रिंक पीने से हो सकती है यह गंभीर समस्या, जा सकती है जान

एक शोध में यह बात सामने आई कि एनर्जी ड्रिंक का सेवन करने से आपको ब्लड प्रेशर और हार्ट इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी में बदलाव हो सकता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन जर्नल में ये रिसर्च पब्लिश की गई है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : May 01, 2017 14:01 IST
eneregy drink
eneregy drink

हेल्थ डेस्क: आलस और थकावट आज कल आम बात हो गई है, और इससे बचने के लिए हम अक्सर कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स और दूसरी एनर्जी ड्रिंक्स पी लेते हैं। आज मार्केट में कई तरह की एनर्जी ड्रिंक मिलती है। जिसके विज्ञापनों में दिखाया जाता है कि इसका सेवन करने से आपके अंदर एक अलग सी एनर्जी आ जाएगी। लेकिन इसमें कितना सच्चाई है हम आपको बताते है। इसका सेवन करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे आपकी जान पे बन बन सकती है।

ये भी पढ़े : दही के साथ करें इन 5 चीजों का सेवन, पाएं मोटापा सहित इन बीमारियों से निजात 

B'day Girl अनुष्का शर्मा की तरह होना है फिट, तो फॉलो करें ये डाइट चार्ट 
इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे अधिक होती है हार्ट अटैक की बीमारी

एक शोध में यह बात सामने आई कि एनर्जी ड्रिंक का सेवन करने से आपको ब्लड प्रेशर और हार्ट इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी में बदलाव हो सकता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन जर्नल में ये रिसर्च प्रकाशित की गई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने एनर्जी ड्रिंक्स पर रिसर्च करने की सोची। रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने दो ग्रुप को बांटा. इनमें से एक ग्रुप को एनर्जी ड्रिंक दी गई और एक को लाइम जूस और चैरी सीरप जिसमें शुगर मिली हुई थी।

जिन लोगों ने एनर्जी ड्रिंक पी थी उनका ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ा हुआ था। इतना ही नहीं, इन लोगों का हार्ट रेट भी बहुत बढ़ा हुआ था। हार्ट बीट भी असामान्य थी। इसका इन लोगों के हार्ट पर सीरियस इफेक्ट देखा गया।ऐसे में रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि हार्ट इस तरह के अचानक बदलाव और हाई ब्लड प्रेशर से जान का जोखिम हो सकता है। हालांकि इसके लिए मे‍डिसीन उपलब्ध हैं। शोधकर्ताओं ने चेताया है कि जो हाई ब्लड प्रेशर या फिर कार्डियक कंडीशन से गुजर रहे हैं उन्हें एनर्जी ड्रिंक बिल्कुल नहीं पीना चाहिए। जो लोग एक दिन में कई-कई एनर्जी ड्रिंक पीते हैं उनका रंग पीला पड़ सकता है और उन्हें हैपेटाइटिस का रिस्‍‍क भी हो सकता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement