Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. 61 साल के जैकी श्रॉफ ने बनाई जबरदस्त बॉडी, पिक्चर देखकर आप भी कहेंगे WOW

61 साल के जैकी श्रॉफ ने बनाई जबरदस्त बॉडी, पिक्चर देखकर आप भी कहेंगे WOW

हाल ही में बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में जैकी को देखकर आप ये अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं कि ये जैकी श्रॉफ की अभी की तस्वीरें हैं। दरअसल इस फोटो में जैकी काफी यंग और तंदुरुस्त नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 19, 2018 13:15 IST
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ

नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में जैकी को देखकर आप ये अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं कि ये जैकी श्रॉफ की अभी की तस्वीरें हैं। दरअसल इस फोटो में जैकी काफी यंग और तंदुरुस्त नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको सबसे ज्यादा हैरानी इस बात से होगी कि जैकी की इस सॉलिड बॉडी के पीछे का राज क्या है?

इस फोटो में 61 साल के पिता जैकी श्रॉफ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं जिसमें उनकी जबरदस्त बॉडी दिख रही है। पिक्चर थोड़ी ब्लर है लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही टाइगर श्रॉफ ने इसे पोस्ट किया,ये वायरल हो गई। टाइगर ने इस फोटो के साथ 'dal chaawal diet' हैशटैग दिया जिससे साफ़ है कि इस जबरदस्त बॉडी के पीछे दाल-चावल डाइट का बड़ा हाथ है। कुछ ही घंटों में इस फोटो पर चार लाख से ज्यादा लाइक्स आए। सोशल मीडिया यूजर्स ने की जैकी की तारीफ...

एक यूजर ने लिखा,'हैट्स ऑफ़ टू हिम,ये सुपरहीरो हैं'।

दूसरे यूजर ने लिखा,'ये असली टाइगर हैं। भीडू कमाल है।'(जैकी अपने डायलॉग में अक्सर भीडू वर्ड का इस्तेमाल करते हैं)

वहीं,शिल्पा शेट्टी भी जैकी की फोटो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं और कहा,'So Fit'

टाइगर ने की थी वर्कआउट में मदद

जैकी हमेशा से ही फिट एंड फाइन रहे हैं। 2015 में फिल्म 'ब्रदर्स' के वक्त भी उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया था जिसकी ट्रेनिंग में टाइगर ने उनकी मदद की थी। जैकी ने अपनी डाइट के बारे में कहा कि वह एक साथ खाने के बजाए कम समय के अंतराल में कुछ न कुछ खाते रहते हैं जिससे बॉडी में एनर्जी बनी रहती है।

जैकी 90 के दशक के सुपरस्टार हैं। जैकी ने 'हीरो'(1983),'रामलखन'(1988),'त्रिदेव'(1989), 'कर्मा'(1986),'खलनायक'(1993) जैसी फिल्मों सहित कई फिल्मों में काम किया है। वह प्रभास की 'साहो', 'पलटन' और 'रोमियो अकबर वाल्टर' जैसी अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं,टाइगर की बात करें तो वह दिनों 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में बिजी हैं जो कि इस साल के अंत तक रिलीज़ होगी.फिल्म में उनके साथ अनन्या पाण्डेय और तारा सुतारिया नजर आएंगीं

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement