सोनम कपूर
यह बात आप शायद ही जानते होगे कि सोनम बचपन से ही डायबिटीक थी। जिसके कारण उन्हें इंसुलिन के डोज लेने पड़ते थे और स्पेशल डाइट को फालो करना पड़ता था, लेकिन अब वह अपने वजन को भी कंट्रोल कर चुकी है और अब बिल्कुल फिट हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक को क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा (Chronic Subdural Haematoma) नामक बीमारी है। इसमें मरीज को बहुत तेज सिर दर्द होता है। कहा जाता रहा है कि 'बैंग-बैंग' फिल्म के दौरान उनके सिर पर चोट गई गई थी। ब्रेन इंजरी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि सर्जरी और सीटी स्कैन कराना पड़ गया था।
अगली स्लाइड में जानें धर्मेंद्र सहित किन सेलेब्स को हो चुकी है गंभीर बीमारी