Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. International Yoga Day: इन बीमारियों में भी योग मददगार, AIIMS ने लगाई मुहर

International Yoga Day: इन बीमारियों में भी योग मददगार, AIIMS ने लगाई मुहर

मंगलवार को एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि योग को लंबे वक्त तक क्लिनिक में परख कर उनके फायदे को जाना गया है। हमने की बीमारियों में योग को लेकर योग में रिसर्च की। जिसमें योग काफी मददगार साबित हुआ।

India TV Lifestyle Desk
Updated : June 21, 2017 11:44 IST

asthma

asthma

अस्थमा और सीओपीडी
योग को लेकर इस बीमारी में रिसर्च की गई है। जिस टीम ने यह रिसर्च की उसमें एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया हैं। जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि अगर अस्थमा के मरीज लगातार 10 दिनों तक इससे संबंधित योग करें, तो उन्हें बार-बार सांस फूलने की दिक्कत में आराम मिल सकता है। इसके साथ ही जो लोग सीओपीडी की समस्या से ग्रसित है। वह लोग योगासन करें, तो सिर्प 7 दिन में ही इनहेलर की जरूरत कम पड़ती है और बाहर से लगाई जाने वाली ऑक्सीजन में भी कमी आती है। योग करने से रोजमर्या की कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

मेटाबॉलिक सिंड्रोम से दिलाएं निजात
यह सिंड्रोम कई बीमारियों से मिलकर बना होता है। जैसे कि मोटापा, कॉलेस्ट्रॉल और बीपी आदि समस्याएं देखी गई है। इस सिंड्रोम से पीड़ित लोगों को डायबिटीज होने के चांस बाकी लोगों से 5 गुना ज्यादा और हार्ट डिजीज होने के चांस तकरीबन 2 गुना ज्यादा रहता है।

रिसर्च से पता चला कि इस सिंड्रोम की जड़ में तनाव सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। इसके लिए 86 लोगों पर तकरीबन 10-10 दिनों तक कई तरह के योगासन करवाने से पता चला कि स्ट्रेस पैदा करने वाले हॉर्मोंस का लेवल घटा और स्ट्रेस कम करने वाले हॉर्मोंस का लेवल तेजी से बढ़ा।

डिप्रेशन में भी योग काफी कारगर साबित हुआ है। कार्यक्रम में भाग ले रहे डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. राजकुमार यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास 25-26 साल का एक इंजीनियर डिप्रेशन के हालात में आया जो आत्महत्या के बारे में लगातार सोच रहा था। उसे 1 महीने तक स्ट्रेस कम करने के लिए एक खास योग प्रोटोकॉल को फॉलो करवाया गया, जिससे उसे काफी आराम मिला।

अगली स्लाइड में पढ़े और बीमारियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement