सीपी: समुद्र में पाया जाने वाला यह जीव यूं तो एक खूबसूरत मोती को बनाने में मददगार होता है। लेकिन साथ ही काम संबंधी समस्याओं के बारे में भी यह बहुत उपयोगी है। समुद्री भोजन सीप स्त्री और पुरुष दोनों के लिए ही गज़ब का काम करता है। यह शरीर में जिंक की मात्रा बढ़ाकर शरीर उत्तेजना पैदा करता है।
अनार: एक अनार सौ बीमार यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ऑक्सीकारकों से युक्त यह फल शरीर में रक्त संचार को बढ़ा कर आपके जननांगों में संवेदनाओं की तरंगों को बढ़ा देता है। इससे आपके शरीर में प्रेम की उमंग कई गुना बढ़ जाती है।