Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. लैक्मे फैशन वीक में इलियाना बनेंगी नैंसी लुहारूवाला के लिए शोस्टॉपर

लैक्मे फैशन वीक में इलियाना बनेंगी नैंसी लुहारूवाला के लिए शोस्टॉपर

आगामी लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 (एलएफडब्ल्यू) में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज डिजाइनर नैंसी लुहारूवाला के ब्रांड 'डी बेल' के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर चहलदकमी करती नजर आएंगी।

Reported by: IANS
Published : August 15, 2017 11:25 IST
ileana
ileana

नई दिल्ली: आगामी लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 (एलएफडब्ल्यू) में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज डिजाइनर नैंसी लुहारूवाला के ब्रांड 'डी बेल' के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर चहलदकमी करती नजर आएंगी। डिजाइनर यहां सेंट रेजिस में लैक्मे फैशन वीक के मंच पर 20 अगस्त को ब्रांड डी बेल का 'अल्योर' नामक परिधान संग्रह पेश करेंगी।

नैंसी ने अपने बयान में कहा, "अल्योर सरल, फैशनेबल और सुरुचिपूर्ण है और यह आधुनिक भारतीय महिला के उत्थान से प्रेरित है। इलियाना आज की आधुनिक महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं, क्योंकि वह आत्मविश्वासी हैं, स्मार्ट हैं और खुद को खूबसूरती से कैरी करती हैं। उनका व्यक्तित्व संग्रह की प्रकृति को बखूबी दर्शाता है।" (इनकम डालती है आपकी हेल्थ पर सबसे ज्यादा इफेक्ट, जानिए कैसे)

डिजाइनर के मुताबिक, उनका नया संग्रह 1950 के दशक के शुरुआती साल से प्रेरित है, जिसमें करीने से लगाए गए कट और स्टाइल नजर आएंगे।

संग्रह के परिधान बरगंडी, पीच, रस्ट और मिंट ग्रीन रंग में होंगे। (Monsoon Tips: बचना है पेट संबंधी बीमारियों से, तो डाइट में शामिल करें ये आहार)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement