सांस की बदबू से दिलाए राहत
जिन लोंगो को सांसों की बदबू से परेशानी है वो लोग नींबू पानी को पी कर उस बदबू को खत्म कर सकते हैं। ऐसा इसलिये क्योंकि नींबू मुंह के लार को बढाता है, जिससे मुंह सूखने नहीं पाता। इसी वजह से मुंह में बैक्टीरिया पैदा होते हैं और सांसों से बदबू आती है।
किडनी स्टोन से मुक्ती दिलाए
नींबू किडनी के स्टोन को बनने से रोकता है। यह सिट्रिक एसिड केकारण होता है जो कि किडनी स्टोन को तोड़ कर शरीर से बाहर निकालता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में