Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. नवजात शिशु को बीमारी से बचाना चाहते हैं तो ये उपाय आएंगे काम

नवजात शिशु को बीमारी से बचाना चाहते हैं तो ये उपाय आएंगे काम

नवजात शिशु बहुत नाजकु होते हैं उनका खास ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है। अगर उनकी ढंग से देखभाल ना की जाए तो वह बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: February 12, 2019 8:24 IST
Newborn baby care- India TV Hindi
Newborn baby care

नवजात शिशु बहुत नाजकु होते हैं उनका खास ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है। अगर उनकी ढंग से देखभाल ना की जाए तो वह बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं। आपको नवजात शिशु का 24 घंटे ध्यान रखना जरुरी है। इसके लिए आपको अपनी कुछ आदतों में भी बदलाव करना होता है। अगर आप अपने नवजात शिशु को बीमार होने से बचाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैँ। यह टिप्स आपके बच्चे को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

शिशु को गर्म रखें:

शिशु अपने शरीर का तापमान रेगुलेट नहीं कर पाता है। इस दौरान आपको उसका खास ख्याल रखना होता है। बच्चे को सहज और गर्म रखने के लिए आप स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट की मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही हमेशा बच्चे को कपड़े में लपेटकर रखें।

अपने हाथ धोएं:
आपको पता नहीं चलता है कि आपके हाथ में कितने कीटाणु होते हैं। आपके हाथ में मौजदू कीटाणु आपके शिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमेशा बच्चे को उठाते समय या उनके साथ होते समय हाथ धोएं।

वैक्सीनेशन ना भूलें:
बच्चे को बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन समय से कराना जरुरी होता है। नहीं तो बच्चा बहुत जल्दी बीमार पड़ सकता है। समय-समय पर वैक्सीनेशन बच्चे को जानलेवा बीमारियों से बचाती है।

किसी अंजान को बच्चे को किस ना करने दें:
हॉस्पिटल में कई लोग होते हैं जो आपके बच्चे को खिलाना चाहते हैं और उन्हें किस करते हैं। कई बार किस करने की वजह से बच्चा प्रभावित हो सकता है। साथ ही किसी अंजान को बच्चे को छूने ना दें।

Also Read:

वजन कम करने की सोच रहे हैं तो अखरोट का इस तरह करें सेवन

मधुमक्खियों को गर्मियों में भी छत्ते में मिलता ठंडक का अहसास

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement