Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. इस तरह जांघों के बीच की खुजली को मात्र 1 दिन में करें छूमंतर

इस तरह जांघों के बीच की खुजली को मात्र 1 दिन में करें छूमंतर

गर्मियों के मौसम में पसीना ज्यादा होने से और चिपकने से वह जांघों के बीच में खुजली होने लगती है। यह खुजली ज्यादातर जांघों के बगल में होती है और यह ठीक भी नहीं होती है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 16, 2017 15:50 IST
जांघ- India TV Hindi
जांघ

नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में पसीना ज्यादा होने से और चिपकने से वह जांघों के बीच में खुजली होने लगती है। यह खुजली ज्यादातर जांघों के बगल में होती है और यह ठीक भी नहीं होती है। हम आपको लिए लाए हैं ऐसी आयुर्वेदिक व घरेलू शुद्ध रूप से स्वदेशी जिससे आप की खुजली से निजात पा सकते हैं वो भी बिना किसी साईडइफेक्ट के।

आंवला और नारियल का तेल

आवंला की गुठली जलाकर राख कर लें फिर उसमें नारियल का तेल मिलाकर खुजली पर लगाने से खुजली समाप्त हो जाती है।

सरसों का तेल पानी और चुना
सरसों के तेल में पानी और चूने को मिलाकर लेप करने से खुजली बिल्कुल ही समाप्त हो जाती है।

अजवाइन और पानी
20 ग्राम आजवायन को 100 मिलीलीटर पानी में उबाल लें और छान लें। शरीर में जहां भी खुजली हो रही हो इस पानी को वहा पर लगाने से खुजली समाप्त हो जाएगी। यह भी कर सकते हैं कि हल्के पानी में आज्वाइन को पीस लें और संक्रमित भाग पर लगा लें।

दही

curd

curd

जहां भी खुजली हो वहां पर दही लगा लें जल्द ही खुजली समाप्त हो।

नींबू और केला

banana and lemon

banana and lemon

केले को नींबू के रस में मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली ठीक हो जाती है।

नींबू का रस और नारियल तेल
नारियल तेल और नींबू का रस मिलाकर मालिश करने से खुजली ठीक हो जाती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement