Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. PUBG गेम की लत से युवाओं में बढ़ रहे हैं ये गंभीर रोग, जानें क्या है कारण

PUBG गेम की लत से युवाओं में बढ़ रहे हैं ये गंभीर रोग, जानें क्या है कारण

PUBG Gamne Side Effects: भारत में PUBG Gam(PlayerUnknown’s BattleGround) तेजी से फैल रहा है। हर किसी को इसकी इतनी बुरी लत लग गए है कि काम छोड़कर इसमें दिन-रात लगे रहते है। जानें इसके बारें में विस्तार से।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: January 04, 2019 17:52 IST
PUBG Game- India TV Hindi
PUBG Game

PUBG Gamne Side Effects: भारत में PUBG Gam(Player Unknown’s Battle Ground) तेजी से फैल रहा है। हर किसी को इसकी इतनी बुरी लत लग गए है कि काम छोड़कर इसमें दिन-रात लगे रहते है। जिसके कारण युवाओं के साथ-साथ बच्चों के दिमाग के विकस के साथ-साथ शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पिछले दिनों  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस में 120 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए, जिनमें बच्चों के मेंटल हेल्थ पर इस गेम का विपरीत प्रभाव देखा गया। जानें इसको खेलते से क्या पड़ता है आपकी सेहत पर असर।

आखिर क्या है PUBG Game

यह एक ऐसा गेम है। जिसमें 100 प्लेयर्स एक साथ आइलैंड पर उतरते है। यहां पहुंचने पर उन्हें वहां मौजूद अलग-अलग घर व स्थानों पर जाकर आर्म्स, दवाइयां और कॉम्बेट के लिए जरूरी चीजों को कलेक्ट करना होता है। प्लेयर्स को बाइक, कार और बोट मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और दूसरे अपोनन्ट को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विनर बनता है।

PUBG Game के खतरे
अब इसके खतरे की बात करें तो इसके कारण युवा सोना तक बूल जा रहे है। जिसके कारण ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी न जानें कितनी खतकनाक बीमारी उत्पन्न हो रही है।

इस गेम में मौजूद हथियारों का इस्तेमाल और जीतने की सनक से लोग आक्रामक हो रहे है।

सही नींद न ले पाने के कारण मस्तिष्क को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे याददाश्त की कमजोरी, एकाग्रता की कमी, पढ़ाई में बाधा, बौद्धिक विकास में बाधा जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

एक्सरसाइज करने के बावजूद अगर आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो ये हैं वजह

कभी न खाएं जला हुआ ब्रेड, हो सकता है कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी

विद्या बालन को है OCD नाम की खतरनाक बीमारी, जिसके कारण सहन नहीं कर पाती धूल-मिट्टी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement