कैंसर से बचाव
कैंसर एक स्वास्थय सम्सया है जिसने विशवभर के 10 दस लोगो को प्रभावित है। लेकिन इससे बचने के लिए खीरे का पानी मददगार है क्योकीं खीरे में विटामिन, मिनरल और कैंसर से लड़ने वाले पोषकतत्व पाए जाते है। इस बीमारी से बचने के लिए आपको भरपूर मात्रा मे खीरे के पानी का सेवन करना चाहिए।
त्वचा को नमीयुक्त बनाएं
खीरा आपकी त्वचा को षोषक तत्व प्रदान करता है। पानी पीने से आपकी तव्चा नमीयुक्त और चमकदार बनी रहता है। लेकीन पानी में खीरा डालने से इस स्वास्थय पेय में कई षोषक तत्व शामिल हो जाते है जिससे त्वचा ज्यादा सुंदर हो जाती है।इसके अलावा खीरे में मौजूद सिलिका हमारी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है।