हेल्थ डेस्क: कान दर्द एक ऐसा दर्द है जो कहीं भी और कभी भी हो सकता है। कई बार ये दर्द असहनीय भी हो जाता है। ये दर्द कान के बाहरी हिस्से में इंफेक्शन या फिर किसी बैक्टीरिया या वायरस से भी हो सकता है। इसके अलावा धूल या कान में वैक्स जमा हो जाने से भी ये हो सकता है। दांतों या जबड़ों का दर्द भी अक्सर कान तक पहुंच जाता है।
ये भी पढ़े
- अजीब बीमारी से ग्रसित महिला का इलाज, पेट के बजाय गले की सर्जरी कर किया ठीक
- रोजाना सुबह करें ये काम और पाएं आंखो में लगे चश्में से निजात
- सिर्फ 1 लौंग का सेवन करने से पाएं रतौंधी सहित इन 9 बीमारियों से निजात
- कम कद से है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
अगर समस्या ज़्यादा गंभीर न हो, तो आप दवाएं लेने की बजाएं कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से कुछ ही देर में निजात पा सकती है। जी हां लहसुन के इस इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में आप कान दर्द से निजात पा सकते है। जानिए लहसुन का किस तरह इस्तेमाल कर इस समस्या से निजात पा सकते है।
लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाएं जाते है। जो कि किसी भी इंफेक्शन से लड़कर आराम पहुंचाते हैं। साथ ही ये एक एंटी-इनफ्लैमटोरी तत्व के रूप में भी काम करता है जो कान में जमे मैल को साफ करके कान में ब्लॉक हुए फ्लूड का रास्ता साफ करता है।
अगर आपको जुकाम की वजह से कान में दर्द है तब भी आपको इससे काफी राहत मिल सकती है, लेकिन कोई भी चीज इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लें। जानिए इसके इस्तेमाल करने के बारें में।
ऐसे करें इस्तेमाल
लहसुन की एक कली को थोड़ा सा कूट लें। फिर इसे रूई में लपेट लें। इस रूई को कान में अंदर तक थोड़ा दबाकर रखें। ध्यान रखें रूई कान के बहुत अंदर न जाए। इसे 15 मिनट तक ऐसे ही रखने पर आराम होगा।