गुलाब जल
यह मॉश्चराइजर के रुप में काम करता है। इसके लिए एक बाउल में गुलाब जल लें और उसमें कॉटन बॉल की मदद से डिप करके बगल में लगाएं। आप चाहें तो गुलाबजल को स्प्रे भी कर सकते है। इससे आपको राहत मिलेगी।
नींबू
नीबू में भरपूर मात्रा में एसिडिक गुण पाएं जाते है। जो कि स्किन के पीएच को कंट्रोल करता है। इसके लिए आधा नींबू लेकर अंडर आर्म्स में रगड़े और फिर पानी से धो लें।