- सबसे पहले हरा धनिया पीसकर बर्फ के पानी में मिला लें और इसे घमौरियों पर लगा लें। इससे घमौरियों पर काफी आराम मिलेगा।
- घमौरियों पर एलोवेरा का जेल लगाने से काफी ठंडक मिलती है और इससे घमौरियां जल्दी ठीक हो जाती है।
- यदि नहाते समय मेंहदी के पत्तों को पीसकर पानी में मिला लिया जाए और इस पानी से नहाया जाए तो घमौरियां ठीक हो जाती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारे में-