खीरे का करें इस्तेमाल
खीरे के इस्तेमाल से आप आंखो से थकान और जलन को दूर कर सकते है। ये आंखो को ठंडक देता है। इसके लिए खीरे के पतले-पतले टुकड़े काट लीजिए और इन्हे फ्रिज में रख दें। ठंडे होने के बाद इस खीरे के टुकड़े को आंखो पर रखे इससे आपकी थकान और जलन दोनों मिट जाएगी।
आंखो के संक्रमण संबंधी परेशानियों के लिए करें दूध का यूज
अगर आपकी आंखो में किसी भी तरह का संक्रमण हो गया है तो इसके लिए ठंडा दूध काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप अपनी आंखो को ठंडे दूध से साफ कर सकते है। इससे आपकी आंखे संक्रमण से बच जाएगी। या फिर आप आप ठंडे दूध से आंखो की मसाज कर सकते है।
ये भी पढ़े- रोजाना खाली पेट लहसुन खाने के हैं बड़े फायदे, जानिए
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में