हेल्थ डेस्क: मौसम के बदलने के कारण स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार शरीर में इंफेक्शन या फिर खुजली हो जाती है। इसका मुख्य कारण वातावरण मे ड्राईनेस के कारण होता है। (रोजाना सिर्फ 60 सेकंड करें ये काम और पाएं फ्लैट टमी)
इंफेक्शन कई तरह का होता है। जैसे कि रेड स्किन, स्किन ड्राई होना, स्किन में छोटे-छोटे दाने पड़ जाना। अगर इन्हें ध्यान न दिया तो यह इंफेक्शन धीरे-धीरे बढ़ जाता है। किसी किसी की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है। जैसे कि किसी की सॉफ्ट, ड्राई तो किसी की ऑयली होती है। जिसके अनुसार आपको इस इंफेक्शन से निजात पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाता है। कई बार ये बहुत ही मंहगे होते है या फइर इनसे आपको अराम नहीं मिलता है। इतना ही नहीं कई बार ऐसे केस सामने आएं है कि इन प्रोडक्ट से खुजली सही के बदले साइड इफेक्ट हो गया है। (सावधान! रोजाना शराब की ली गई एक-एक घूंट कही बन न जाए जानलेवा)
अगर आपकी स्किन में ऐसा किसी तरह का इंफेक्शन या खुजली हो गई है, तो आप एक घरेलू उपाय द्वारा भी इस समस्या से निजात पा सकते है। इससे आपकी स्किन संक्रमण रहित हो जाती है। जीरा इंफेक्शन और खुजली से आसानी से निजात दिला सकता है।
आमतौर पर जीरा का इस्तेमाल खाने में किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप इस समस्या में भी कर सकते है। इससे आपका निखरी त्वचा भी पा सकते है। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।
अगर आपको लगातार खुजली हो रही है, तो आप थोड़े से पानी में जीरा डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। जब ये उबल जाएं तो इसका पानी छान लें और फिर इस पानी ले नहा लें। इसे 3-4 बार नहने से आपको स्किन संबंधी हर समस्या से निजात मिल जाएगा।