हेल्थ डेस्क: हिचकी किसी को भी कभी भी किसी भी समय आ सकती है। जिसके कारण आपके अच्छ खासें परेशान भी हो जाते है। जिसके लिए आप अनेक तरह के उपाय भी डालते है, लेकिन फिर भी इससे आराम नहीं मिलता है।
ये भी पढ़े-
- जोड़ो के दर्द से है परेशान, तो करें इन पत्तियों का इस्तेमाल
- लंच या डिनर के पहले करें इस जूस का सेवन और कहें पेट की चर्बी को अलविदा
अगर मान्यताओं की बात की जाएं तो माना जाता है कि हिचकी हमें तब आती है जब कोई आपको याद कर रहा है। इसके लिए उन लोगों का नाम लो तो शायद हिचकी बंद हो जाएं। या फिर इसे रोकने के लिए आप अपनी सांस को तब तक रोकें जब तक यह रुक ना जाए।
वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार माना जाए तो डायाफ्राम के फेफड़ों और मांस-पेशियों के बीच आ जाने से हमें हिचकी आती है। खाने और पीने से खासतौर पर ज्यादा कैलोरीयुक्त भोजन खाने, शराब पीने से हमारे डायाफ्राम सिकुड़ जाते हैं जिस वजह से हिचकी आती हैं।
कमरे का तापमान बदल जाने से, गर्म खाने के बाद ठंड़ी कोल्ड ड्रींक पीने से और स्मोकिंग करने से भी हिचकी आती है। कुछ लोगों को जब वह परेशान होते हैं और खुश होते हैं तब भी हिचकी आती है। अगर आपको भी कभी ये समस्या हो जाती है तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते है। जानिए
- एक सबसे पुराना उपाय है कि जब भी आपको हिचकी आए तो जोर से कान का निचला हिस्सा दबाएं इससे आपकी हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।
- हिचकी को रोकने का एक और उपाय यह है कि एक पेपर बैग में सांस लें और छोड़ें इससे अपने खून में कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी जिससे आपकी हिचकी रुक जाएगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में