पपीते की पत्ती
पपीते की पत्तियां डेंगू के बुखार के लिए सबसे असरकारी दवा कही जाती है। पपीते की पत्तियों में मौजूद पपेन एंजाइम जो शरीर की पाचन शक्ति को ठीक करता है, साथ ही शरीर में प्रोटीन को घोलने का काम करता है। डेंगू के उपचार के लिए पपीते की पत्तियों का जूस निकाल कर एक एक चम्मच करके रोगी को दें। इस जूस से प्लेटलेट्स की मात्रा तेजी से बढ़ती है।
संतरे का जूस
संतरें में विटामिन सी से भरपूर मात्रा होती है जो पाचन शक्ति को बढ़ाता है साथ ही शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ती है। इसलिए यह डेंगू रोगी के लइए काफी फायदेमंद है। इसके लिए रोगी को संतरें का जूस दें।