धतूरा
धतूरे की पत्तियों में डेंगू के बुखार को ठीक करने के गुण होते हैं, लेकिन इसकी खुराक 2 डेसीग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए। नही तो यह जहर के समान हो जाएगी।
आंवला
आप जानते ही होगे कि आंवला में बीमारियों से लडनें के अचूक गुण होते है जिससे इससे कई बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है इसी लिए यह बुखार के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें अघिक मात्रा में विटामिन सी होता है जिससे कि शरीर में एब्जॉर्ब करने की क्षमता बढ़ती है। इससे शरीर ज्यादा लौह तत्व एब्जॉर्ब कर पाता है जो कि डेंगू के बुखार को ठीक करने के लिए जरूरी है।