नई दिल्ली: दिल्ली जैसे बडे शहर सहित भारत में भी डेंगू का प्रकोप जारी है जिससे रोज कई लोगों की मौत हो रही है और कई लोग इससे ग्रसित है जिसके लिए सरकार न जानें क्या-क्या कर रही है। जिससे कि इसमें काबू पाया जाएं। डेंगू एडीज मच्छर द्वारा फैलने वाली बीमारी है जो कि हाल के समय में तेजी से बढ़ रही है। डेंगू के बारे में सबसे खास बात यह है कि इसके मच्छर दिन के समय काटते हैं तथा यह मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। डेंगू के दौरान रोगी के जोड़ों में तेज दर्द होता है तथा सिर में भी दर्द काफी तेज होता है। बड़ों के मुकाबले यह बच्चों में ज्यादा तेजी फैलता है। डेंगू के दौरान यदि तुरंत उपचार न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है, क्योंकि डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स का स्तर बहुत तेजी से नीचे गिरता है जिससे कई बार अंदरूनी रक्त्स्त्रावहोने की संभावना भी रहती है। यह एक व्यक्ति से दूसरें को नही फैलता है।
हम अपनी खबर में हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टर की सलाह सें कुछ घरेलु उपाय बता रहे है जिसका उपयोग कर आप घर में ही डेंगू से अपनी बचाव कर सकते है। जानिए डेंगू से बचनें के लिए घरेलू उपाय।
हल्दी
यह मेटाबालिज्म बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। यही नहीं, घाव को जल्दी ठीक करने में भी मददगार साबित होती है। हल्दी को दूध में मिलाकर पीया जा सकता है।
धनिया पत्ती
डेंगू के बुखार से राहत पानें के लिए आप धनिया पत्ती के जूस को टॉनिक के रूप में पिए। इससे काफी हद तक बुखार कम हो जाएगा।