संक्रमण(infection)-
टैटू जिस मशीन से बनाया जाता है उसका खून के साथ संपर्क में आने से गम्भीर संक्रमण का खतरा रहता है। इससे हैपेटाइटिस, तपेदिक और एचआईवी के जैसे कई जानलेवा रोग हो सकते है। साल 2001 में दक्षिण पश्चिमी मेडिकल सेंटर के विश्वविद्यालय ने टैटू के बारें में अध्ययन करके बताया था कि टैटू की लोकप्रियता हेपेटाइटिस सी के संक्रमण को दावत दे रही है। यह अध्ययन 600 लोगों पर किया गया जिसमें से 24 प्रतिशत लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए थे।
एलर्जी संक्रमण(allergic reaction)
टैटू स्याही रंग जैसे लाल, हरे, पीले और नीले रंगों के उपयोग से टैटू साइट पर सुजन, खुजली या खरोंच से एलर्जी हो जाती है। यह एलर्जी टैटू बनवानें के एक साल बाद भी हो सकती है।
अगली स्लाइड में पढ़े और कौन सी बीमारी हो सकती है