अनियमित पीरियड होना
अक्सर महिलाओं में तनाव या हार्मोनल बदलाव की वजह से अनियमित और असामान्य रूप में पीरियड होने लगते हैं। जो इस उम्र की आम समस्या है। जैसे ही वो 40 की उम्र में पहुंचती है, तो प्री-मेनोपॉज के कुछ लक्षण भी दिखने लगते हैं। इस वजह से भी उनका पीरियड अनियमित हो जाता है। लेकिन जब यही समस्या 30 की उम्र में हो, तो इस समस्या को हल्के में न लें। एक अध्यययन के मुताबिक, 35 साल की उम्र के बाद अनियमित रूप से रक्तस्राव पॉलीप्स, ट्यूमर या कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं का कारण भी हो सकती है, इसलिए इस समस्या को छुपाए नहीं, बल्कि डॉक्टर को दिखाएं।