गर्भ धारण करने में समस्या
तीस की उम्र पार करते ही अक्सर महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या शुरू हो जाती है। जिसका कारण कम मात्रा में अंडे बनना, गर्भाशय ग्रीवा के द्रव में कमी आना या फिर पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। उम्र के साथ शरीर में कुछ हार्मोनल बदलाव भी होते हैं। शरीर में असंतुलित हार्मोन की वजह से भी महिलाओं को इनफर्टिलिटी की समस्या से गुजरना पड़ता है। इसलिए यदि आपको गर्भधारण में परेशानी हो रही है, तो किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
अमेरिकी सोसायटी ऑफ रिप्रोडक्टिव मेडिसिन के मुताबिक, 30 साल की उम्र के बाद हर गुजरते महीने में प्रेग्नेंट होने की संभावना 20 फीसदी कम हो जाती है। भले ही एक महिला कितनी स्वस्थ क्यों न हो? और एक बार जब आप 35 की उम्र तक पहुंच जाती हैं, तो प्रेग्नेंसी में काफी समस्याएं आती हैं, क्योंकि आपका शरीर इस दौरान कई हार्मोनल परिवर्तनों से गुजरता है।