Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. टेंशन होगा गायब, काम के दौरान लेते रहें ब्रेक,टी और कॉफी का करें सेवन

टेंशन होगा गायब, काम के दौरान लेते रहें ब्रेक,टी और कॉफी का करें सेवन

नई दिल्ली: तनाव से बचने के लिए अपने दफ्तर में काम करने के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर बाद 'ब्रेक' लेते रहें। यानी थोड़ा टहलें और हल्का नाश्ता और चाय या कॉफी लें, फिर काम में लगें।

IANS
Updated : October 24, 2015 17:25 IST
Office Life TIPS : टेंशन होगा...
Office Life TIPS : टेंशन होगा गायब, काम के साथ करें इन चीजों का सेवन

नई दिल्ली: तनाव से बचने के लिए अपने दफ्तर में काम करने के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर बाद 'ब्रेक' लेते रहें। यानी थोड़ा टहलें और हल्का नाश्ता और चाय या कॉफी लें, फिर काम में लगें। ऐसा आठ घंटे के दौरान दो या तीन बार करें। तनाव आपके पास नहीं आएगा। जानिए ऐसी ही कुछ चीजों के बारें में। जिससे हो जाएगा टेंशन गायब। साथ ही आपकी  सेहत रहेगी दुरुस्त।

ये भी पढें-  माथे में बिंदी लगाने से है कई फायदें, जानकर रह जाएगें हैरान

डाइट में शामिल करें ब्राउन ब्रेड,संतरा और पालक

चिकित्‍सकों का कहना है कि ऐसा संतुलित आहार लें जो शरीर की कार्यप्रणाली को बनाए रखने के लिए उचित पोषण प्रदान करें। कार्बोहाइड्रेट्स के लिए सफेद ब्रेड के बजाय ब्राउन ब्रेड, विटामिन-सी के लिए संतरे और नींबू तथा मैग्निशियम के लिए पालक का प्रयोग करें। सेहतमंद आहार और उचित नींद शरीर में सेरोटोनिन रायन पैदा करने में मदद करता है, जिससे तनाव कम होता है।

लाइफस्‍टाइल बदलें, तंबाकू और शराब को कहें ना


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. ए. मरतड पिल्लई और ऑनरेरी सेक्रेटरी जनरल पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल कहा कहना है कि संतुलित मानसिक स्तर और सेहतमंद जीवनशैली हो तो डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारियों और मोटापे से बचा जा सकता है। 

पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल के अनुसार 21वीं सदी में भारत खानपान की गैरसेहतमंद आदतों, आलसी जीवनशैली, अत्यधिक तनाव, तंबाकू और शराब के सेवन से ग्रस्त है। अब वक्त आ गया है कि इस ट्रेंड को वापिस मोड़ा जाए और जीवनशैली में आवश्यक बदलाव किए जाएं। जीवनशैली में साधारण बदलाव करके इसे आसानी से किया जा सकता है।

ये भी पढ़े- जानिए, स्वाइन फ्लू के लक्षण और इसके घरेलू उपाय

अगली स्लाइड में जानें कैसी होनी चाहिए आपकी दिनचर्या

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement