विषाक्त पदार्थों को निकाले बाहर
हमारे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बीमारियों का कारण बनते हैं, इसलिए पसीने के जरिये इन्हें शरीर से बाहर निकालना बहुत जरूरी है। हम जब भी कोई व्यायाम करते हैं तो शरीर से पसीना अधिक मात्रा में निकलता है और रस्सी कूदते समय भी तेजी से पसीना बाहर निकलता है।
इस टाइम कूदे रस्सी
अगर आप चाहते है कि आपको रस्सी कूदने से ज्यादा फायदा मिले तो इसके लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है। साथ ही बंद कमरे कं बजाय खुले में कूदे। इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। इससे आपको शारीरिक और मानसिक फायदा मिलेगा।
रस्सी कूदते समय ध्यान रखें ये बातें
रस्सी कूदने समय कुछ बातों का ध्यान रखें नहीं तो आपको चोट लग सकती है या मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है। रस्से हमेशा खाली पेट कूदें, कपड़े खुले और आरामदेह ही पहनें। रस्सी कूदने से पहले हल्के व्यायाम कर लें ताकि मांसपेशियों से कसाव कम हो जाए व उनको नुकसान न पहुंचे। बहुत ऊंचा कूदने की जरूरत नहीं, इससे आप गिर भी सकते हैं। रस्सी कूदने की गति भी धीमी रखें। शुरूआत में थोड़ा रस्सी कूदें, फिर धीरे-धीरे गति व सीमा बढ़ाएं।